पाली : जिस घर में कोरोना से हुई मौत वो ही करा रहे थे 300 लोगों का मृत्युभोज, तहसीलदार ने खाना गरीबों में बांटा

By: Ankur Thu, 27 May 2021 10:25:11

पाली : जिस घर में कोरोना से हुई मौत वो ही करा रहे थे 300 लोगों का मृत्युभोज, तहसीलदार ने खाना गरीबों में बांटा

कोरोना के इस दौर में किसी भी प्रकार के समारोह और भोज पर पाबंदी हैं ताकि कोरोना के प्रसार का मौका ना मिल सकें। लेकिन लोगों की लापरवाही कोरोना को और बढ़ा रही हैं। पाली में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया जहां भाई के मृत्युभोज पर 300 लोग जुटाए गए। हैरानी की बात तो यह हैं कि मौत भी कोरोना से हुई फिर भी लोग जुटे। जैसे ही खबर तहसीलदार तक पहुंची कारवाई की गई और खाना जब्त कर गरीबों में बांट दिया गया एवं 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। तहसीलदार की टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। लोग आस-पास के खेतों में भाग गए। कुछ लोग घरों के कमरों व छतों पर छुप गए। कई लोग भोजन करते नजर आए। घर के बाहर वाहनों की कतारें लगी थीं। रेवेन्यू टीम ने हर जगह की जांच की और लोगों को भगाया। मामला पाली के सोजत रोड के बेरा बाग का है।

सोजत तहसीलदार दीपक सांखला ने बताया कि सरदारसमन्द में लोगों के चालान काट रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि सोजत रोड में मृत्युभोज हो रहा है। फौरन दीपक टीम के साथ सोजत रोड के बेरा बाग पहुंचे। यहां तिलोकचंद (56) पुत्र जसाराम सीरवी की कोरोना से मौत के बाद परिजन मृत्युभोज करा रहे थे। देसी घी में 300 लोगों के लिए हलवा, पूड़ी व अन्य पकवान, सब्जी आदि बनवाई गई थी। भोजन के लिए भारी भीड़ जुटी थी। तलाशी में हलवा, पूड़ी, दाल, सब्जी व नमकीन अलग-अलग कमरों में छुपाया हुआ मिला। पूरा खाना जब्त कर लोडिंग टैक्सी में रखवाया तथा सोजत सिटी स्थित गाड़िया लोहार बस्ती में जरूरतमंदों में वितरित किया। कार्रवाई के दौरान रेवेन्यू टीम के सदस्य कमलेश मीणा, श्याम सिंह,गजेंद्र व अर्जुन सिंह उपस्थितत रहे।

ये भी पढ़े :

# सामने आने लगे राजस्थान में सख्त लॉकडाउन के परिणाम, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

# वैक्सीन की कमी के चलते राजस्थान में आज नहीं हुआ 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण, कल भी संभावना कम

# जयपुर : हाईवे पर बही दूध की नदी, पलटे टैंकर से बह रहे दूध को इकठ्ठा करने पहुंचे लोग

# वैक्सीनेशन का ऐसा खौफ कि झाड़ियों में लाश के समान छुपी बुजुर्ग महिला, कहा- टीका लगाऊंगी तो मर जाऊंगी

# राजस्थान : चुनाव परिणाम के बाद से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम, 29 जिलों में हुआ 100 रुपए के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com